📍 उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मदरसे में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। आरोपी नबी हसन ने न केवल उसका वीडियो बनाया बल्कि इंस्टाग्राम पर 'हैदरी दल 25 बरेली' नाम से ग्रुप बनाकर समाज में धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश भी की।
👮♀️ इस पूरे मामले में SP South IPS अंशिका वर्मा के नेतृत्व में महिला SOG (ऑपरेशन शक्ति) की कार्रवाई चर्चा में है।
📱 आरोपी के फोन से 40 से अधिक अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं।
⚖️ आरोपी पर POCSO Act समेत कई गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
📌 जानें पूरी रिपोर्ट, क्या बोले अधिकारी, कैसे हुई गिरफ्तारी, और क्या है पुलिस की अगली रणनीति।
⚠️ Content Warning: इस वीडियो में संवेदनशील जानकारी है। कृपया 18 वर्ष से कम आयु के दर्शक अभिभावक की निगरानी में ही देखें।
✍️ रिपोर्टिंग: (आपका नाम)
🎥 संपादन: (एडिटर का नाम, अगर है)
🎤 वॉयसओवर: (AI Female Anchor या नाम)
#BareillyNews #MadrasaRapeCase #AnshikaVermaIPS #OperationShakti #ChildSafety #CyberCrime #ReligiousHate #UttarPradeshNews #UPPolice #BreakingNews #YoutubeHindiNews
🔔 चैनल सब्सक्राइब करें और बेल 🔔 आइकन दबाएं ताकि आप हमारी अगली खबरें मिस न करें।